जानिए: घर में ही वैक्सिंग करने के  Easy Tips

जानिए: घर में ही वैक्सिंग करने के Easy Tips

अपनी पीठ पर साबुन लगा कर गुनगुन पानी से धो कर सुखा लें। जिससे किसी तरह का तेल न रहें। इसे वैक्सिंग स्ट्रिप पर बाल आसानी से चिपक कर निकल आएंगे। बालों को लंबाई कम से कम 1/8 इंच होनी चाहिए। बहुत लंबे बाल नहीं होने चाहिए। चौथाई इंच से ज्याद बडे बालों की वैक्सिंग काफी दर्दनाक साबित होती है। पीठ में वैक्स लगाएं।