घर को निखारने का आसान तरीका
नीला-नीला रंग आरामदायक रंग है। यह शीतलता में विस्तृतता एवं वृहदता का गुण
इस रंग के प्रयोग द्वारा भरा जा सकता है। यह रंग बहुलता से प्रयोग किया जा
सकता है । यह रंग अपने साथ प्रयोग होने वाले रंगों को भी शीतल बना देता
है।