बॉलीवुड में मेकअप आर्टिस्ट बनने के आसान...

बॉलीवुड में मेकअप आर्टिस्ट बनने के आसान...

कहां से करें कोर्स मेकअप के शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए कई इंस्टीटयुट है। वैसे इसका उद्देश्य लेटेस्ट ट्रेंड और तकनीक की जानकारी देकर स्टूडेंट के स्किल को डिवेलप करना होता है, लेकिन यहां उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जिनके पास थोडा बहुत एक्स्पीरियंस होता है। जैसे इंस्टिट्यूट फॉर फिल्म मेकअप बेंगलुरू, एनआईएफटी, पर्ल अकैडमी ऑफ फैशन, वीएलसीसी, पॉइंट विमेंस वर्ल्ड इंटरनैशनल और एनआईएफडी वगैरह। सिनेमा मेकअप स्कूल में ब्यूटी मेकअप से लेकर डिजिटल एफएक्स और प्रोस्थेटिक मेकअप (फिल्म पा में अमिताभ जैसा) तक के कोर्स हैं। भारत में भी रितु जाननी-मानी मेकअप अकैडमी में प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स उपलब्ध है। हालांकि भारत में भी कुछ इंस्टिट्यूटों द्वारा विदेशी इंस्टिट्यूट के साथ मिल कर कोर्स चलाए जा रहे हैं।