जालिम मैथ्स के डर से काबू पाने के लिए सरल व स्मार्ट उपाय
सॉल्व करते समय सावधानी की जरूरत गणित में महज सही उत्तर लिखने भर से पूरे अंक नहीं मिल जाते हैं। प्रश्न के हल में समस्त निर्धारित स्टेप्स का होना जरूरी है। इसमें आलस्य करने की कीमत आपको अंकों की कटौती के रूप में झेलनी प़ड सकती है। प्रश्न लिखने, प्रत्येक स्टेप्स निर्धारित करने से लेकर अंतिम उत्तर लिखने तक प्लस(+), माइनस(-), दशमलव(.) और यूनिट्स के बारे में अतिरिक्त सतर्कता बरतें। जरा सी चूक संपूर्ण प्रश्न के अंकों को शून्य में बदलने के लिए पर्याप्त हो सकती है।