लकडी के फर्नीचर ऐसे करें देखभाल
घर को खूबसूरत बनाने के लिए हम तरह-तरह के फर्नीचर खरीद तो ले आते हैं, लेकिन कई बार इनका ध्यान ठीक प्रकार से हमें मालूम नहीं होता। तो आइए, जानते हैं फर्नीचर की सही प्रकार से देखभाल करने का तरीका ।
लकडी का फर्नीचर खरीदते समय यह जानने की कोशिश जरूर करें कि आप जो फर्नीचर खरीद रहे हैं, उसकी फिनिशिंग कैसी है, वुडन फर्नीचर की देखभाल के लिए यह जानना जरूरी नहीं कि वो कौन-सी लकडी से बना है, बल्कि यह जानना जरूरी है कि उसे किस तरह की फिनिशिंग दी गई है। अत: वुडन फर्नीचर की देखभाल उसकी फिनिशिंग को ध्यान में रखते हुए करें।