कपडों के जिद्दी दाग अब आसानी से साफ, कैसे तो पढें इसे
बेस्ट तरीका
बरसात के मौसम में कपडों में हवा ना लगने से उनमें नमी बनी
रहती हैै, जो कपडों में बदबू आने लगती है। ऐसे मौसम में अच्छे डिटजैट के
साथ खुशबू युक्त डिटजैंट से धोने से आप बारिश में भी अपने कपडों में अच्छी
खुशबू का मजा ले सकती हैं।
आजकल मार्केट में कई अच्छी कम्पनियों के ऐसे
प्रोडक्ट्स मिल रहें हैं, जो कपडों से दागधब्बे हटाने के लिए उनकी अच्छी
तरह से सफाई करते हैं। इसे तो बेस्ट है कि आप उन ऐक्सपर्ट तरीकों को अपनाएं
जो आप को बेहतर रिजल्ट दें। ऐसे प्रोडक्ट ना सिर्फ कौफी, तेल, चाय सॉस
वगैरह के दाग की अच्छी तरह सफाई करता है, बल्कि कपडों और उनके कलर की
सुरक्षा भी करता है।