आसान मंत्र अपनाएं त्वचा में पहले की तरह कसाव
संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर बारीक पाउडर बनाएं। इस पाउडर में एक टीस्पून दूध, थोडी-सी हल्दी और नींबू का रसमिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव