
कम मात्रा में पीने से बुजुर्ग मरीजों के दिल को खतरा नहीं
न्यूयार्क। बुजुर्ग लोग जिनकी उम्र 65 साल से ज्यादा है और हाल ही में 
उन्हें दिल की बीमारी का पता चला हो, वे अपने दिल की चिन्ता किए बिना थोड़ी
 बहुत शराब पी सकते हैं। एक नए शोध में यह जानकारी दी गई है। इस अध्ययन से 
पता चलता है कि हरेक हफ्ते सात या इससे कम ड्रिंक पीनेवालों की जिन्दगी 
ड्रिंक नहीं करनेवालों की तुलना में केवल एक साल बढ़ती है। 
शोधकर्ताओं
 ने जोर देकर कहा कि इस शोध का मतलब यह नहीं है कि ड्रिंक नहीं करनेवाले 
दिल की बीमारी का पता लगने के बाद ड्रिंक करना शुरू कर दें। 






