ड्रेस के अनुरूप इनरवियर का चुनाव...

ड्रेस के अनुरूप इनरवियर का चुनाव...

महिलाओं के कपडों की बहुत बडी रेंज है। बैकलेस से लेकर गाऊन या फिर टॉप से लेकर सलवार सूट, लेकिन हममें से कई महिलाएं लगभग सभी ड्रेस पर एक ही तहर के इनरवियर के चुनाव की गलती कर बैठती हैं। ऎसे में जरूरी है कि हम अपनी ड्रेस के अनुरूप इनरवियर का चुनाव करें। इनरवेयर्स के लुक में पिछले कुछ वर्षो में कई सारे चैनेज आए हैं। लॉन्जरी डिजाइनर्स के अनुसार इस सीजन नियॉल कलर की लॉन्जरी चलन काफी में है। इसके अलावा ब्राइडल लॉन्जरी में स्वरॉस्की, जरदोजी और मोती जैसे वर्क महिलाओं को ज्यादा पसंद आ रहे हैं।