मेहंदी का रंग गहरा हो पिया के प्यार के ...
मेहंदी की रस्म होती है । मेहंदी का रंग गहरा चढे इसके लिए एक पैन में बिना तेल डाले कुछ लौंग गर्म करें। और अपने हाथों उससे निकलते धुएं के ऊपर कुछ देर रखें । सावधानी के साथ ऎसा करें। आप अपने हाथों को पैन से दूर ही रखें। फिर मेहंदी लगवाएं।