जब आप कोई किताब मोबाइल एप से खरीदें तो सबसे पहले उसके सैंपल को अच्छी तरह से पढें। यदि वह अपके काम की हो तभी पेमेंअ करें। पेमेंटकरते समय ध्यान रखें कि आपके मोबाइल का नेट कनेक्शन हटने ना पाए। इससे हो सकता है कि आपका पैसा चला जाए और किताब डाउनलोड ना हो। ऎसे में आपको पैसा वापस लेने में थोडा टाइम लग जाएगा। एक बात का ध्यान रखें कि किताब उस वक्त डाउनलोड करें जब आप घर पर या दफ्तर में हौं।