सर्दियों में दिल के मरीजों के लिए जोखिम दोगुना : चिकित्सक
डॉ. अग्रवाल ने सुझाव देते हुए कहा, ‘‘अस्थमा और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस वाले
मरीजों को स्मॉग वाले दिनों में दवा की खुराक में वृद्धि कर लेनी चाहिए,
स्मॉग की स्थिति में जॉगिंग, रनिंग जैसी गतिविधियों से बचें, स्मॉग के
दौरान पैदल चलने से बचें, जितना संभव हो बाहर जाने से बचें, स्मॉग के घंटों
के दौरान धीरे-धीरे ड्राइव करें, दिल के रोगियों को स्मॉग के दौरान सुबह
के टहलना बंद कर देना चाहिए, फ्लू और निमोनिया के टीके लगवा लें।’’
--आईएएनएस