ना फेंके चावल का पानी क्योंकि...
- रोज रात को सोने से पहले कॉटन बॉल से चावल का पानी आंखों के आस-पास लगाएं। कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे।
- चावल का पानी पीने से डाइजेशन सुधर जाता है। क्योंकि इसमें फाइबर्स भरपूर मात्रा में होते हैं।
लूज मोशन होने पर चावल का पानी पीने से जल्द आराम मिलेगा।
चावल के पानी में एंटीवायरल प्रोपर्टी होती है जिससें वायरल बुखार होने पर चावल का पानी पीएं आराम और ताकत मिलेगा।
- लगातार वोमेटिंग होने पर दिन में 2-3 बार 1 कप चावल का पानी पीने से जल्द राहत मिलेगी।