न करें बेकार छुटि्टयां करें कुछ कामई
मॉडलिंग अगर आपकी पर्सनैलिटी अच्छी है, तो आप इस क्षेत्र में आसानी से स्वयं को पा सकते हैं। इस क्षेत्र में कामयाबी मिलने के बाद न सिर्फ पैसा मिलता है बल्कि शोहरत और प्रसिद्धि का वो मुकाम हासिल होता है जिसके लिए आप सिर्फ ख्वाबों में ही सोचते हैं। इसके साथ ही अभिनय के क्षेत्र में जाने का भी मौका मिलता है। मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने के लिए आपको एक पोर्टफोलियो तैयार करवाना होता है और फिर उसके बाद मॉडलिंग एजेंसियों में जाना पडेगा। आपकी अगर पर्सनैलिटी क्लिक कर गई, तो फिर कोई आपको मॉडल बनने से नहीं रोक सकता।आप चाहे तो मॉडलिंग पार्ट टाइम न करते हुए अगर भी इस क्षेत्र में बढा सकते हैं।