पटाखों की बाजार में बढी डिमांड

पटाखों की बाजार में बढी डिमांड

दुकानदार कहना है कि छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित कैप्सूल आए हैं। ये फेंकने पर आवाज करेंगे। इन्हें मार्केट में फॉग बम के नाम से बेचा जा रहा है। इनके एक पैक की कीमत 25 रूपये है। यह आइटम चाइनीज है। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए मैजिक विप नाम का पटाखा आया है। यह हंटर के रूप में है। इसमेें लाइटिंग के साथ चटर - पटर की आवाज आती है। मैजिक विप के पैकेट की कीमत 175 रूपये है। इसके अलावा, बाजार में कई तरह की चकरी, फुलझडी, अनार, हंटर, पेंसिल, सुतली बम, एटम बम आदि उपलब्ध हैं।

#5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...