पटाखों की बाजार में बढी डिमांड

पटाखों की बाजार में बढी डिमांड

पटाखों पर छाई महंगाई की मार
महंगाई ने दिवाली पर धमाल मचाने की योजना पर विलेन का काम किया है। पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि इस बार कंपनियों ने पहले ही रेट बढा दिए हैं , जबकि मार्जिन कम कर दिया है। अहम बात यह है कि इस बार पटाखों के भाव पिछली दिवाली की तुलना में लगभग 30 से 40 फीसदी तक अधिक हैं। इसके चलते पैरंट्स बच्चों को उनकी मनमर्जी के पटाखे भी नहीं दिला पा रहे हैं। पटाखे खरीदने से पहले सोचना पड रहा है।

#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप