पटाखों की बाजार में बढी डिमांड

पटाखों की बाजार में बढी डिमांड

दीवाली आते ही चारों ओर खुशी और हुडदंग का माहौल बन जाता है। हर गली-कूचे, गांव, शहर, सभी जगह दीवाली का रंग चढ जाता है, लेकिन रोशनी का त्यौहार दीपावली आज पटाखों का त्यौहार बन चुका है। बाजार में इस बार कम आवाज के पटाखों की ज्यादा डिमांड है। इस बार दिवाली पर रात के समय आसमान में रंग- बिरंगी तितली दिखाई देंगी। बाजार में एक ऐसा पटाखा आया है कि जिसे जलाने पर रंग-बिरंगी तितली बनेंगी और हल्की आवाज भी होगी। मार्केट में बच्चों के लिए स्मोकलैस पटाखे भी हैं, जो स्वास्थ्य व पलूशन पर कोई असर नहीं डालेंगे। जो लोग पटाखे जलाने से ऐतराज करते हैं, उनके लिए मार्केट में एक बोतल है। बोतल खोलने पर तेज आवाज होगी और उसके अंदर से रंगबिरंगे कागज के टुकडे आवाज के साथ बिखर जाएंगे। जी हां, इस बार दीपावली पर शहर में ऐसे ही अजीबोगरीब पटाखे छाए हैं। कुछ की तो बाजार में इतनी डिमांड है कि उनके शॉर्ट पडने की आशंका के चलते ज्यादा संख्या में मंगाने की तैयारी की गई है। इस साल पिछले साल के मुकाबले पटाखों के दामों में कम से कम 40 प्रतिशत की बढोतरी हुई है।

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !