Diwali 2018 : यूं मनाएं पर्यावरण अनुकूल दिवाली

Diwali 2018 : यूं मनाएं पर्यावरण अनुकूल दिवाली

* दिवाली खुशियों और उल्लास का त्योहार है। जो लोग नए कपड़ों और मिठाईयों का खर्च वहन कर सकते हैं, वह फूड वेस्टेज को कम करने में मदद कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं और गरीब बच्चों व परिवारों को मिठाईयां व कपड़े बांट सकते हैं। यह न सिर्फ आपकी दिवाली को खास बना देगा बल्कि आसपास के माहौल को भी खुशनुमा बना देगा।
--आईएएनएस

#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!