कवर पेज पर दिव्या का खूबसूरत अंदाज
ग्लैमर जगत की चका-चौंध से भला कौन दूर रहने चाहता है। वैसे तो दिव्या खोसला कुमार एक फिल्म निर्देशक है लेकिन वे बॉलीवुड जगत किसी अभिनेत्रियों से कम नहीं है। आये दिन वे रैंप पर वॉक करती, इवेंट, अवॉर्ड्स फंक्शन में नजर आती हैं। हाल ही में दिव्या ने सिनेब्लिटीस मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है। इस मैग्जीन के कवर पेज पर बहुत ही लिबास में नजर आ रही हैं। तो आइये आगे की स्लाइड्स पर डालें एक नजर...