अब सीधे पा सकते हैं सीए में दाखिला

अब सीधे पा सकते हैं सीए में दाखिला

भारतीय सीए संस्थान के बोर्ड ऑफ स्टडीज के तत्वाधान में जयपुर शाखा और सीकासा- जयपुर के सहयोग से बिडला ऑडिटोरियम में दो दिवसीय नेशनल स्टूडेंट कॉन्फेंस शुरू हुई। कॉन्फेंस की थीम सीए प्रोफे शन-चेंजिग डायमेंशंस रखा गया। कन्वेशन के चेयरमेन सीए नीलेश एस विकामसे ने कहा कि ग्रेजुएट स्टूडेंट बिना एंट्रेंस टैस्ट दिए हुए सीए कोर्स में दाखिला ले सकें गे।
अगले दस दिनों में मिनिस्ट्री से स्वीकृ ति मिल जाएंगी। अगले महिने से इंस्टीट्यूट इसे लागू कर देगा। सीपीटी स्टूडेंट्स की तरह आईपीसीसी और पीसीसी स्टूडेंट्स के लिए ई-लर्निग पोर्टेबल आगामी कु छ महिनो में ही शुरू हो जाएगा।
इससे दूरदराज के छात्रों को शहरों की तरफ नहीं आना पडेगा। जेएमसीएम प्रोगा्रम को दो भागों में बांट दिया गया है। आर्टिकलशिप शुरू होने से पहले और दूसरा इस ट्रेनिंग के 18 महिने पूरे होने के बाद होगा। यह नियम 1 मई, 2012 से रजिस्टर्ड होने वाले छात्रों के लिए लागू होगा।