पति किस्म-किस्म के सर्वगुणसंपन्न वाले पति
सर्वगुणसंपन्न वाले पति अच्छी श्रेणी में आते है जो अपने व्यवहार से कितनी भी बुरी परिस्थियतियों में समझदारी से काम लेते है जंहा इनको यह आभास होता है कि सामने वाला व्यक्ति इनके कोमल और मुधर व्यवहार का फायदा उठा रहा है, तो यह अपना व्यवहार को कठोर करने पर नहीं चुकते है लेकिन ये मजबूर और लाचार लोगों की मद्दकरने के लिए हमेशा तैयार रहते है और अपने परिवार की समस्यों को भी निबटाना अच्छे से आता है। ऎसे पति अपनी पत्नी से संतुलित व्यवहार की अपेक्षा करते है और अगर पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं है तो यह नाराज भी हो जाते है।