पति किस्म-किस्म के तानाशाही करने वाले पति
ऎसे पति होते तो कुछ नहीं है लेकिन अपनी चलाने वाले जरूर होते है इनकी पति क्या चाहती है इन्हें इससे कोई मतलब नहीं होता। इनकी सोच तो बस इतनी होती है, कि औरतों की बुद्धि मदों से कम होती है और यह अपनी पत्नी को पैर की जूती समझते है बस। अगर पत्नी अपनी मर्जी से कोई काम कर तो ये उससे झगडा और मरपीठ तक करने लग जाते है ऎसे पति बहुत ही कमजोर होते है।