गाजर की खीर मीठी भी डायट भी...Gajar kheer

गाजर की खीर मीठी भी डायट भी...Gajar kheer

अब आप भी जा सकते हैं डायट पर और कम मीठी के साथ मिठाइयों का मजा लूट सकते हैं।


सामग्री-
1 कप कद्दूकस की हुई गाजार
3 कप टोंड मिल्क
�4 छोटे चम्मच लो कैलोरी स्वीटनर
1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
सजावट के लिए बादामपिस्ता की कतरनें।
बनाने की विधि-
दूध में गाजर डाल कर थोडा गाढा होने व गाजर के गलने तक पकाएं। ध्यान रहें, दूध व गाजर मिलेजुले नजर आएं। इस में लो कैलोरी स्वीटनर डालकर थोडा ठंडा करें, फिर इलायची पाउडर व बादामपिस्ते की कतरनों से सजा कर सर्व करें।