अगर चाहिए करीना कपूर जैसे बाल, तो यह उपाय आपके काम का हैं...
बॉलीवुड की गार्जियस हसीना यानी के करीना, ऐसा क्या करती है जिससे उनके बाल इनते खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आते हैं। तो आपको बता दें कि करीना अपने बालों में ऑलिव ऑय का इस्तेमाल करती है। वह आलिव ऑयल, बादाम, केस्टर और नारियल के तेल से स्केलप की मालिश करती हैं। इन तेलों के मिक्चर का यूज करीना महीने कम से कम एक बार जरूरी करती हैं। तो आप भी इसे जरूर इस्तेमाल करें। क्योंकि आपकी खूबसूरती में बालों की अहम भूमिका है। पॉल्यूशन की वजह से बालों का रूखा होना आम सी बात है। उस पर बदलती लाइफ स्टाइल और खानपान से भी बालों पर बुरा असर होने लगा है। ऐसे जरूरी है बालों की सही देखभाल और सही पोषण, जो मिलता है ऑलिव ऑयल से।
-> ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...