देखा क्या! डायना का ये ग्लैमर अवतार...
डायना पेंटी आगामी में फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में डायना ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टग्राम पर साझा की। इन फोटोज में अभिनेत्री डायना ने डार्क ग्रीन कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना हुआ है औ साथ में चांदी की खूबसूरत इयरिंग।
इसे पहले 2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ के बाद यह डायना की दूसरी फिल्म होगी। बता दें कि डायना पेंटी ने 2005 से मॉडलिंग से अपने करिया की शुरूआत की थी।