बच्चों के सामने ना करें ये गंदी हरकतें
हर माता-पिता अपनी संतान की अच्छी परवरिश करना चाहते है लेकिन आज की
भाग-दौड वाली जिंदगी में पैरेंड्स अपने बच्चों पर ठीक से ध्यान नहीं दे
पाते है। जिससे उनके गलत रास्ते पर जाने की संभावना बढ जाती है। हालांकि
सभी चाहते है उनके बच्चे बडे होकर सबसे अच्छे इंसान बने लेकिन इसके लिए
हमें अपनी कुछ आदतों में भी बदलाव करना चाहिए। कई बार आपको अपनी आदतों को
भी छो़डना प़डता है क्योंकि आपकी बुरी आदतों का असर बच्चों पर पडता है।
आज आपको कुछ ऎसी चीजें बताएंगे, जिन्हे बच्चे के सामने न करें क्योंकि इससे आपको ही नुकसान होगा-
1. मारपीट : छोटे बच्चों के सामने किसी से मारपीट न करें। इससे वो डर जाते हैं और उनकी सोच में नकारात्मकता आ जाती है।
ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न
दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!
2. चिल्लाना : घर में हो या बाहर, आपस में कभी चिल्लाकर बात न करें। वरना वह भी बडा होकर उसी तरह का व्यवहार करेगा।
3. बच्चे की भावनाओं को नकारना : बच्चे की भावनाओं को समझें, उन्हे नकारें नहीं। वरना बच्चे को लगेगा कि आप उसे इग्नोर कर रहे हैं।
4. बच्चे की बात न सुनना : बच्चे की राय जानें, उसकी बात भी सुनें और समझें। इस तरह उसे आपके जीवन में उसका महत्व समझ में आएगा।
5. गंदी भाषा का इस्तेमाल न करें : बच्चे के सामने गंदी भाषा या अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें।
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7
#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!