वजन कम करने की दवा हो सकती है खतरनाक

वजन कम करने की दवा हो सकती है खतरनाक

आजकल न्यूजपेपर, मैगजीन, टेलिविजन, रेडियो और इंटरनेट सभी जगह वजन कम करने वाली दवाइयों के ऎडवरटाइजमेंट छाए हुए हैं और तो और इनमें से कुछ ऎड शर्तिया रिजल्ट का भी दावा करते हैं। साथ में, इन प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वालों के एक्स्पीरियंस, उनकी पहले और इस्तेमाल करने के बाद की फोटो और मनी बैक जैसी आकर्षक डील्स भी होती हैं। पिछले दिनों साइज जीरो का के्रज बढने पर वजन कम करने वाली दवाओं की डिमांड बढ गई थी। आजकल तो ऎसी गोलियां भी आने लगी हैं, जिन्हें खाकर वजन कम हो जाता है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या इस तरह की गोलियां सेहत के लिए सुरक्षित हैं।

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में