आलू चाट का चटपटा स्वाद-Aloo Chaat
आलू चाट अगर आप घर में ही बना सकें तो भला इससे बेहतर और क्या हो सकता है। स्वाद के साथ-साथ सेहत भी बनी रहेगी।
सामग्री-
4-5 उबले हुए आलू
आधा कप उबला हुआ चना
आधा कप साबूत मूंग उबली हुई
1 बारीक कटा प्याज
2 टेबलस्पून बारीक कटी हरी धनिया
1 टीस्पून हरी चटनी
1 टीस्पून मीठी लाल चटनी।
बनाने की विधि-
आलू को छील कर छोटे-छोटे टुकडों में काट लें। उसमें सारी सामग्री मिलाकर तुरंत सर्व करें।