नए अंदाज में लीजिए पाव भाजी का मजा..

नए अंदाज में लीजिए पाव भाजी का मजा..

हल्के-हल्के सर्द मौसम में लीजिए चटपटे स्वाद में पावभाजी का मजा। पाव भाजी (Pav Bhaji) खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है और बनाने में बहुत ही आसान है।

सामग्री...

आलू उबला व मैश किया हुआ
आधा कप हरी मटर
आधा कप शिमला मिर्च1 फ्रसबीन 10 लौकी 100 ग्राम टमाटर कद्दूकस किया हुआ
आधा कप अदरक-लहसुन पेस्ट
2 चम्मच प्याज बारीक कटा
2 चम्मच हल्दी पाउडर
आधा चम्मच पावभाजी मसाला
2 चम्मच टोमैटो सॉस
2 चम्मच नमक स्वादानुसार
बारीक कतरा हरा धनिया
1 चम्मच पाव 4।

बनाने की विधि- शिमला मिर्च के बीज निकाल लें। फंसबीन के दोनों सिरे काटकर बीच में दो टुकडें करें। लौकी छीलकर मोटे टुकडों में काट लें। सभी सब्जियों को हैन्ड चॉपर में डालें और बारीक कर लें। एक प्रेशरपैन में प्याज पारदर्शी करें। पानी का छींटा मारकर अदरक लहसुन भूनें। इसमें कद़्दूकस किया टमाटर डालकर दो मिनट चलाएं। सभी सब्जियाँ, पावभाजी मसाला , नमक, हल्दी डालें। साथ ही एक कप पानी डालकर एक सीटी आने तक पकाएं। प्रेशरपैन ठंडा होने पर डालकर भाजी गाढी होने तक पकाएं। इसमें टोमैटो कैचअप भी डाल दें। हरे धनिए से सजाएं और पाव के साथ सर्व करें। पाव को बीच से काटें और ऎसे ही तवे पर गर्म कर लें।

#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!