ऐसे बनायें झटपट टेस्टी बर्फी सूजी शीरा....
बेहतरीन स्वाद में सूजी का हलवा खाने के लिए तैयार हैं आप. जब भी आपका कुछ मीठा खाने का मन करे या कोई मेहमान आ जाए और जल्दी से कुछ मीठा बनाना हो, तो बर्फी सूजी शीरा बनाईये और गरमागरम सर्व कीजिए।
सामग्री-
सूजी 1 कप
घी 1/2 कप
चीनी 1/2 कप
कलाकंद के 5 पीस
दूध 1 कप
पानी 2 कप
छोटी इलायीच पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
काजू 8 नग
बादाम 8 नग और पिस्ता बारीक कतरा हुआ 2 छोटा चम्मच।
आगे की स्लाइड्स पर पढें बर्फी सूजी शीरा बनाने की विधि को....