
शक्करपारा मजेदार नाश्ता....
बनाने की विधि-
मैद
 में घी गरम करके डालें व ठंडे पानी से गूंध लें। लोई बनाकर मोटा परांठा 
बना लें। डायमंड शेप में काट लें। एक कडाही में घी गर्म करें। कम आंच पर 
सुनहरा होने तक तल लें। शक्कर व पानी समान मात्रा में लेकर उबालें। जब गाढी
 चाशनी तैयार हो जाए तब उसमें तले हुए शकरपारे डालें और अच्छी तरह मिला 
लें। जब चाशनी सूखने लगे तब निकाल लें और ठंडा होने पर सर्व करें।






