पोहा खीर के आगे भूल जाएंगे चावल की खीर
पोहा खीर टेस्टी होने के साथ पौष्टिक भी होती है, और बहुत ही जल्दी बन जाती है। त्यौहार या जब भी मीठा खाने का मन करे तो इसे बना सकते हैं, इलायची से महकती और सूखे मेवों के स्वाद वाली पोहा खीर आपको और आपके बच्चों को बेहद पसंद आयेगी।
सामग्री-:
पोहा 50 ग्राम, चीनी 80 ग्राम
काजू 8 या 10 कटे हुये
किशमिश थोडी सी
पिस्ते 12-15 कटे हुए
इलायची-5
फूल क्रीम दूध आधा किलो।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पोहा खीरबनाने की विधि ...
-> तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज