झटपट घर पर ही बनाएं पिज्जा स्टिक्स को...
बनाने की विधि-एक बाउल में टोमैटो सॉस, रेड चिली सौस, टोबेस्को सौस,
ओरिगैनो, प्याज, शिमलामिच्र, ग्रीन औलिव, जैलपीनो, ऑलिव ऑयल, नमक व
कालीमिर्च डालकर अच्छी मिलाएं। तैयार मिश्रण को पिज्जा बेस पर स्प्रैड करें
और ऊपर से चीज डालकर 200 डिग्री तापक्रम पर पहले से गरम ओवन में 10 मिनट तक
बेक करें। बेक हो जाने पर पिज्जा कटर से इसकी चौडी स्टिक्स काटें ओर
गरमगरम सर्व करें।
-> काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय