नाश्ते को बनाएं और भी मजेदार, कैसे तो पढें इसे

नाश्ते को बनाएं और भी मजेदार, कैसे तो पढें इसे

फल का हमारे स्वास्थ्य बहुत ही फायदेमंद होते हैं यह तो हम सभी अच्छे से जानते हें। इसलिए नाश्ते में कुछ एनर्जी ड्रिंक न हो, तो नाश्ता अधूरा लगता है। फल या दूध के साथ मिलाकर बनाएं कुछ स्पेशल शेक रेसिपी।


सामग्री-
1 केला
1/4 कप मिक्स ड्राई फ्रूट आडू, खजूर, अंजीर, काजू, किशमिश और बादाम,
1 छोटा चम्मच सफेद तिल
1 1/2 बडे चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
1 छोटा चम्मच शहद
1 कप दूध 1/2 कप आइस क्यूब और स्वादानुसार चीनी।

आगे की स्लाइड्स पर पढें फ्रूट शेक बनाने की विधि को...










#क्या सचमुच लगती है नजर !