फिर तो बार-बार मन करेगा वडा खाने का

फिर तो बार-बार मन करेगा वडा खाने का

बनाने की विधि-1 कप चनेकी दाल को दरदरा पीस लें। 1/2 कप चना दाल साबुत ही रखें। इसमें हल्दी, लाल मिर्च, साबुत जीरा, करी पत्ते, बारीक  कटी हरी मिर्च, नमक और लहसुन डाल कर खूब फेंटें। कडाही में तेल गरम करें। थोडे बडे-बडे आकार के बडे तल लें, चटनी और सलाद के साथ सर्व करें।

#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे