कम तेल में बनी दाल ढोकला मेजदार स्वाद

कम तेल में बनी दाल ढोकला मेजदार स्वाद

बनाने की विधि- चना दाल को 3-4 घंटे भिगोकर पीस लें। उसमें दही डालकर 6-7 घंटे तक रख दें, अब उसमें नमक, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, सोडा तेल, और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को चिकनाई लगी थाली में फैलाकर स्टीम कर लें। चौकोर टुकडों में काटकर राई व जीरे का तडका लगाएं। हरी धनिया से सजाकर सर्व करें।

-> घरेलू उपाय से रखें पेट साफ