लो जी, झटपट तैयार है शिमला मिर्च व पास्ता

लो जी, झटपट तैयार है शिमला मिर्च व पास्ता

पास्ता भला किसे पसंद नहीं होता है। रंग-बिरंगी सब्जियों के मेल चुनें जैसे शिमला मिर्च और नमक, काली मिर्च की मात्रा को संतुलित कर, आपके बच्चों के लिए मजेदार चीजी वेजिटेबल पास्ता बनायें। स्वादिष्ठ चीजी पास्ता बनाने के लिए थोडी समझदारी की।

सामग्री :
उबला पास्ता 100 ग्राम
1 शिमला मिर्च कटी हुई हरी
1 कटा टमाटर
लहसुन-अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट
1 बारीक कटा हुआ प्याज
नूडल्स मसाला
घी या तेल 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार और सजाने के लिए धनिया पत्ती।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पास्ता बनाने की विधि को...

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...