रोमांटिक मसाज से मिटाएं दूरियां
रोज एक ही तरह का रूटीन बोरिंग हो जाता है इसलिए रोमांस करने से पहले अगर रोमांटिक मसाज की जाए तो वह लवली लाइफ में एक नया ही रोमांच पैदा करता है। यह फोरप्ले का काम तो करता ही है साथ ही रोमांस से पहले बॉडी को पूरी तरह रिलेक्स भी कर देता है। प्यार से किया गया मसाज एक-दूसरे को करीब लाने का एक अच्छा मौका भी बन जाता है। आइए जाने मसाज के कुछ टिप्स-