
दीपिका :पांच सुराख वाली कश्ती को कब तक संभालेंगे रणवीर
दीपिका
 पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म ‘रामलीला’ से ही एकदूसरे को डेट कर रहे हैं 
लेकिन दोनों ने कभी इस बात को नहीं स्वीकारा। लेकिन कई पार्टी, फंक्शन में 
दोनों का एकदूसरे के प्यार और बिहेव देखकर तो ऐसा ही लगता है इस प्रेमी 
जोडे के बीच बहुत कुछ है। आपको बता दें कि इंडिया के जानें-मानें मुकेश और 
नीता अंबानी ने अपनी भांजी की शादी के आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने 
ग्लैमर जगत की कई फेमस हस्तियों नजर आयीं। इस पार्टी में दोनों इस मौके पर 
एक-दूसरे का हाथ थामे और कैमरे को कई पोज भी दिये।






