रैंप शो में दीपिका और फवाद ने ढहाया कहर
एफडीसीआई इंडिया कॉचर फैशन वीक 2016 की शानदार शुरूआत बीते बुधवार को हुई। इस फैशन इवेंट में जानें-मानें डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने नए कलेक्शन दि पर्सियन वीक को पेश किया। मनीष के इस शो में उनके शोस्टॉपर दीपिका पादुकोण और फवाद खान थे।