#Janmashtami: कुछ इस तरह सजाये मन्दिर और कान्हा को!

#Janmashtami: कुछ इस तरह सजाये मन्दिर और कान्हा को!

मन्दिर को सजाने के बाद बारी आती हैं कान्हा के कपड़ो की। कान्हा के कपड़ो का चुनाव अच्छा होना चाहिए।चटक रंगों वाले और गोटापट्टी के काम वाले कपड़े ही आज के दिन सुंदर लगेंगे।बाल-गोपाल के लिए एक छोटा सा मुकुट भी खरीदें। आप चाहें तो फूलों से भी मुकुट तैयार कर सकते हैं।मुकुट में मोर पंख लगाना बिल्कुल न भूलें।