खूबसूरत रंगों से सजे आपका ड्रीम होम

खूबसूरत रंगों से सजे आपका ड्रीम होम

घर की रौनक बढाते हैं
पेंट करवाना अधिकतर लोगों को पसंद है, इसलिए इस की मांग हमेशा रहती है। पेंट में चिपकने की क्षमता होती है जिसकी वजह से ज्यादातर सतहों पर इस का सीधा यूज किया जा सकता है, जैसे-सीमेंट, प्लास्टर, सैंड स्टोन, प्लाईवुड आदि। पेंट कई रंगों में उपलब्ध होते हैं और इसके जरीए शानदार टैक्स्चर बनाया जा सकता है। पेंट एंटीफंगस होता है और आग को देर से पकडने वाला होता है।