जूट से बदलें घर की काया
मौसम के बदलने के साथ ही हमारा मूड भी बदलने लगता है। सर्दी में तो डार्क और ब्राइट शेड्स अच्छे लगते हैं लेकिन गर्मियों में लाइट शेड्स अच्छे लगते हैं।
पहले के जमाने में जहां जूट केवल रस्सियां बनाने के काम आता था वहीं आज घर की साजसज्जा के लिए अनके चीजों में इसको काम में लिए जाता है।