बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर
अच्छी नहीं समय से पहले नजदीकी-
समय सेपहले अगर हदे पार की जाएं तो उसके तरह-तरह के नुकसान हो सकते हैं। समय से यहां हमारा मतलब उम्र और रिश्ते के स्टेटस से है। कम उम्र में शारीरिक नजदीकियां किसी हाल में भी अच्छी नहीं होतीं। इसके अलावा ऎसी नजदीकियां मानसिक उथल-पुथल का भी बडा कारण बन सकती हैं। अक्सर ऎसी अनचाही नजदीकियां अफसोस का कारण बन जाती हैं। आप हमेशा एक मानसिक डर के शिकार बने रहते हैं कि कहीं किसी को पता चल गया तो क्या होगा। अगर आप पढाई कर रही हैं तो आपकी एकाग्रता पर फर्क पड सकता है। इस तरह के लुका-छिपी वाले रिश्ते अकसर दूसरे रिश्तों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए इन स्थितियों से बचना जरूरी है।