सांवली-सालोनी रंगत में लाएं निखार

सांवली-सालोनी रंगत में लाएं निखार

मेकअप टिप्स बताए जा रहे हैं-
सांवले रंग वालों को फाउण्डेशन का चयन करते समय सावधानी रखनी चाहिए। अगर रंग कम सांवला है तो आपको हल्के रंग के शेड का चयन करना चाहिए। यदि चेहरे का रंग हल्का भूरापन लिए है तो आपको लाइट- मीडियम टोन के फाउण्डेशन का चयन करना चाहिए। चेहरे के रंग से थोडा हल्के शेड वाला ऑयल फ्री फाउण्डेशन चुनना चाहिए। चेहरे पर फाउण्डेशन लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद चेहरे की टोनिंग करें और मॉpराईजर का इस्तेमाल करें। इसके बाद कंसीलर, फाउण्डेशन और पाउडर का इस्तेमाल करें। आपको लूज पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि त्वचा की तैलीयता कम हो जाए। आई मेकअप सांवले रंग वालों पर गहरे रंग वाला आई शेडो खिलता है। इसके लिए आप गहरे मैटेलिक, ब्राउन कॉपर या बर्गन्डी कलर ज्यादा अच्छे लगते हैं। लिप कलर आप पर गोल्ड, ब्रॉन्ज, प्लम, बर्गडी, कॉपर और मेहरून कलर की लिपस्टिक अच्छी लगेगी। गहरे पिंक और ऑरेंज रंग का इस्तेमाल कभी नहीं करें। लिप कलर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आई मेकअप और लिप कलर के बीच संतुलन रहे, ताकि कोई भी शेड बहुत भडकीला ना दिखे। यदि आपके होंठों का रंग गहरा है तो लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर थोडा-सा फाउण्डेशन और पाउडर लगा लें। ब्लशर पीच कलर का बलश आपको डस्टी लुक देगा। गहरे पीच, डस्टी पिंक, कोरल या कोकोआ शेड्स का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लश-ऑन के लिए भूरे रंग का इस्तेमाल ना करें। शाम की पार्टी के लिए ब्रेज, प्लम और वाइन के शेड और किसी खास मौकों पर गोल्ड का टच आपको ग्लैमरस लुक देगा। इसके अलावा गोल्डन शेड को आप पलकों के कोनों पर भी इस्तेमाल कर सकती है।