दादी मां के ये घरेलू नुस्खे, छोटी छोटी मगर मोटी बातें
नुस्खा 10 – चोट लगने पर उस स्थान पर तारपीन के तेल का फाहा रखने से आराम मिलता है।
नुस्खा 11 – दांत दर्द होने पर पानी में मेथी उबालकर कुल्ला करें, दांत दर्द से राहत मिलेगी।
नुस्खा
12 – कान में दर्द होने पर, गुलाब के असली इत्र की एक दो बूंदे कान में
डालें, दर्द दूर हो जाएगा। सुदर्शन के पत्तों का रस गुनगुना करके कान में
डालने से भी कान के दर्द से छुटकारा मिलता है।
नुस्खा 13 – जुकाम होने पर लौंग का तेल सूंघने से आराम मिलता है।