दादी मां के ये घरेलू नुस्खे, छोटी छोटी मगर मोटी बातें

दादी मां के ये घरेलू नुस्खे, छोटी छोटी मगर मोटी बातें

आपने अक्सर आपने घर में किसी से ये कहते जरूर सुना होगा कि ये करले ठीक हो जाएगा। वो करले ठीक हो जाएगा। जी हां दादी मां के घरेलू नुस्खे की बात कर रहे होंगे। दादी मां के घरेलू ​नुस्खे बड़े काम के होते हैं और हो भी क्यों न बड़े अनुभव से निकाला हैं उन्होंने ये नुस्का। आज हम अधिकतर एलोपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको जानकार खुशी होगी कि बहुत से ऐसे छोटे–छोटे मर्ज है जिनका इलाज आप घर पर मौजूद चीजों से बड़े आराम से कर सकते हैं। इस तरह के नुस्खो को हम ‘दादी मां के नुस्खे’ के नाम से जानते हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही नुस्खे —

नुस्खा 1 – यदि आपकी खांसी है ठीक नहीं हो रही है तो आप वंशलोचन पीसकर शहद के साथ चांटे, इससे कुछ दिनों में ही खांसी ठीक हो जाती है।

नुस्खा 2 – आक के दूध में काले तिल पीसकर इसका लेप करने से पसली का दर्द दूर होता है।
 
नुस्खा 3 – कैथे के गूदे में अंदाज से थोड़ी सोंठ, कालीमिर्च, पीपल का चूर्ण, शहद और चीनी के साथ मिलाकर खाने से अजीर्ण (Indigestion) दूर होता है।


#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...