परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!
फिल्म ‘इश्कजादे’ से बॉलीवुड जगत को अपना दीवाना बनाने वाली परिणीति चोपडा अपने मोटापे की वजह से भी खूब सुर्खियों में रही, लेकिन इन सब के बावजूद परिणीति ने हार नहीं मानी और फैट से फिट तक का सफर तय करने में सफलता पाई और आज भी परिणीति अपनी सिल्म-ट्रिम इमेज से जानी जाती हैं। आपको बता दें कि परिणीति चोपडा ने हाय!ब्लिट्स मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है। अब परी की खूबसूरत तस्वीरों को देखने के लिए आगे की स्लिाइड्स पर क्लिक करें...