करी पत्ता स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए लाभकारी
करी पत्ता या मीठा नीम
सब्जी, दाल, रायता आदि में खुशबू और स्वाद के लिए तडके में डाला जाता है।
इसकी चटनी भी बनाई जाती है कढी पत्ता सिर्फ खुशबू और स्वाद ही नहीं देता
बल्कि स्वास्थय और सौंदय के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। इसकी जाता
पत्तियां में एक अलग ही खुशबू होती है यह खुशबू फ्रिज में या बाहर रखने पर
नहीं मिल पाती इसलिए ताजा तोडी हुई पत्ती ही उपयोग में लेनी चाहिए।