CRPF में नौकरी पाने का अच्छा मौका, निकली बंपर भर्तियां
CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। अगर आप इस पद के योग्य और इच्छुक हैं तो तुरंत आवेदन करें। लेकिन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जरूर ले लें।
वैकेंसी डीटेल
पदों की संख्या - 219 पद
पदों का नाम - असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर - स्टेनो
शैक्षिक योग्यता - 12 वीं।
अंतिम तिथि - 25 अप्रैल 2017।
आयु सीमा - अधिकतम 18-25 साल।
चयन प्रक्रिया - फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर।
पे स्केल - 29,200-92,300 /- रुपये रहेगा।
-> वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!